महाराष्‍ट्र: मंच पर दिखी 'महाअघाड़ी' की ताकत

मुंबई
महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की। उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर विपक्ष के तमाम नेताओं ने एक साथ आकर एकजुटता का संदेश दिया। इसके अलावा इस ‘महा शपथ ग्रहण समारोह’ में शरद पवार और बाला साहब ठाकरे के परिवार भी एक साथ एक मंच पर नजर आए।

शिवाजी पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्टी के नेता अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, एमपी के सीएम कमलनाथ, पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, अभिषेक मनु सिंघवी और पृथ्वीराज चव्हाण मंच पर बैठे नजर आए। साथ ही डीएमके चीफ एमके स्टालिन, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, पूर्व डेप्युटी सीएम अजित पवार भी एक साथ मंच पर एक साथ दिखे। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता और बेटे अनंत के साथ समारोह मंच के सामने बैठे दिखाई दिए।

मतभेद भूल भाई के मंच पर दिखे राज ठाकरे
खास बात यह कि शिवसेना के उत्तराधिकार के लिए छिड़ी लड़ाई के बाद परिवार से दूर हुए के चचेरे भाई राज ठाकरे भी इस समारोह में शामिल हुए और उद्धव के मंच पर मौजूद रहे। शिवाजी पार्क में प्रवेश के बाद मंच पर पहुंचे राज का शिवसेना का तमाम नेताओं ने अभिवादन किया। इस दौरान राज ने मंच पर कुछ देर तक अलग-अलग नेताओं से बात की और फिर एक कुर्सी पर बैठ गए। इस दौरान शरद पवार की बेटी और बारामती सीट की सांसद सुप्रिया सुले ने उनका स्वागत किया। राज ठाकरे के अलावा मराठा पॉलिटिक्स के कई अन्य दिग्गज चेहरे भी शिवाजी पार्क में हुए इस समारोह के साक्षी बने।

सोनिया-मनमोहन को भी दिया था आमंत्रण
बता दें कि गुरुवार को हुए इस शपथ समारोह से पहले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी समेत तमाम दलों के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण भेजा था। बुधवार रात शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे खुद मुंबई से दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह से मिलकर उन्हें शपथ समारोह का निमंत्रण पत्र दिया था। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, डीएमके नेता एमके स्टालिन और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ एवं उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे को भी शपथ समारोह का आमंत्रण दिया गया था।

Source: National