तस्वीर में वह पूल के किनारे बैठी रिलैक्स कर रही हैं। उनकी ऐसी अदाएं देख फैन्स तो क्या टाइगर श्रॉफ की बहन भी खुद को रोक नहीं पाईं और दिलचस्प कॉमेंट कर ही दिया।
टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने दिशा की तस्वीर पर लिखा, ‘damn’ यानी वह भी दिशा की इन अदाओं पर फिदा हो गईं। वहीं फैन्स भी दिशा के इस अंदाज को देख खुद को रोक नहीं सके और कॉमेंट किए। किसी ने उन्हें ‘खूबसूरत’ कहा तो किसी ने ‘हॉट’। फैन्स के कॉमेंट्स आप यहां पढ़ सकते हैं:
बता दें कि दिशा थाइलैंड में छुट्टियां मना रही हैं। इस तस्वीर से पहले उन्होंने एक बौद्ध मंदिर से अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। येलो क्रॉप टॉप और पिंक प्लाजों में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो दिशा सलमान खान के ऑपोजिट ‘राधे’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह ‘केटीना’ और ‘मलंग’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। ये सभी फिल्में 2020 में रिलीज होंगी।
Source: Entertainment