नई दिल्लीतीरंदाज दीपिका कुमारी और अंकिता भक्त के आईओसी ध्वज तले खेलने पर मजबूर होने पर निराशा व्यक्त करते हुए खेल मंत्री कीरन रिजिजू ने राष्ट्रीय महासंघों से अनुरोध किया वह किसी ऐसी गतिविधि में संलिप्त न रहें जिससे कि उन्हें निलंबन झेलना पड़े। भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) को प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण निलंबन झेलना पड़ा, जिसके कारण भारतीय तीरंदाजों को अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के ध्वज तले खेलना पड़ रहा है।
दीपिका ने बैकाक में महाद्वीपीय क्वॉलिफिकेशन टूर्नमेंट एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड और अंकिता ने सिल्वर मेडल जीता। रिजिजू ने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि हमारे खिलाड़ी तटस्थ ध्वज तले खेलें। राष्ट्रीय खेल महासंघों को ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे उनका निलंबन हो। ’
उन्होंने कहा, ‘कोई गुटबाजी नहीं होनी चाहिए। सभी महासंघ एक साथ आएं और हम सभी की मदद करने के लिए तैयार हैं।’ मंत्री ने पहलवान बजरंग पूनिया (खेल रत्न), भाला फेंक के ऐथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर (अर्जुन पुरस्कार) उनके कोच एम एस ढिल्लौं (द्रोणाचार्य पुरस्कार) और धावक मोहम्मद अनस याहिया (अर्जुन पुरस्कार) को एक साधारण समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार देने के बाद यह बात कही।
Source: Sports