सारा अली खान के इस अंदाज के कायल हुए फैन्स, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

हाल ही में ऐक्ट्रेस सारा अली खान का एक विडियो सामने आया था, जिसमें एयरपोर्ट पर उनके कुछ फैन्स उनके साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे थे। इस दौरान एक फैन ने उनके अधिक करीब आने की कोशिश की थी, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर छाया रहा। सारा ने उस सिचुएशन को बेहद कूल तरीके से हैंडल किया, जिसकी सभी ने तारीफ की।

अब उनका एक और जेस्चर इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल सारा हाल ही में अपनी मॉम अमृता के साथ जुहू में एक सलून के बाहर देखी गईं। जब वह वापस लौट रही थीं, तो उनके कुछ फैन्स ने उन्हें घेर लिया। वे सारा से सेल्फी के साथ-साथ ऑटोग्राफ की मांग करने लगे। सारा ने भी उन्हें निराश नहीं किया।

और तो और उन्होंने अपनी फीमेल फैन्स को गले भी लगाया। सभी लोग सारा से मिलकर खुश थे और उनके इस अंदाज को सोशल मीडिया पर वाहवाही मिल रही है। इसका विडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिस पर आप लोगों के कॉमेंट्स भी पढ़ सकते हैं:

सारा की फिल्मों की बात करें, तो वह जल्द ही वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर वन’ के रीमेक में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट वरुण धवन होंगे।

Source: Entertainment