कुंबले संग तस्वीर शेयर कर ट्रोल हुए कोच शास्त्री

नई दिल्लीभारतीय टीम के कोच ने पूर्व कोच के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने लिखा- भारत के महान खिलाड़ियों में से एक अनिल कुंबले से मिलकर बहुत अच्छा लगा। तस्वीर देखकर लग रहा था कि उनके बीच पूर्व में रही कटुता खत्म हो चुकी है और दोनों खुश दिख रहे थे, लेकिन इनका एक फ्रेम में आना शायद पूर्व भारतीय कप्तान कुंबले के फैन्स को रास नहीं आया।

फैन्स ने शास्त्री को जमकर ट्रोल किया। कुछ ने तो इस तस्वीर को पॉलिटिकल रंग देने की कोशिश भी की। फैन्स ने महाराष्ट्र में चल रही पॉलिटिक तनातनी को इन दोनों से जोड़ते हुए लिखा- और फडणवीस से मिलते उद्धव ठाकरे। बता दें कि तस्वीर में शास्त्री और कुंबले के अलावा विक्रम राठौर भी दिख रहे थे।

यह तस्वी पिंक बॉल टेस्ट के दौरान की है, जो बांग्लदेश और भारत के बीच कोलकाता में खेला गया था। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने सचिन तेंडुलकर, अनिल कुंबले, पीवी सिंधु, सानिया मिर्जा और मेरी कॉम जैसी दिग्गज स्पोर्ट्स हस्तियों को न्योता दिया था।

एक यूजर ने पीएम मोदी और लालकृष्ण आडवाणी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- वही अहसास, कुछ भी अलग नहीं, कोई बदलाव नहीं। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- भारत के महान कोच और रवि शास्त्री। उसके साथ फैन ने एक इमोजी भी डाली। कुछ ने इस मीटिंग को गौतम गंभीर और एमएस धोनी के बीच मीटिंग जैसा बताया।

उल्लेखनीय है कि 2017 में चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त कोच कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच मतभेद की बातें सामने आईं थीं। माना जा रहा था कि विराट कुंबले की जगह शास्त्री को कोच के रूप में देखना चाहते थे। कुंबले के बाद शास्त्री कोच भी बने।

Source: Sports