इस बीच लोग सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। कैलिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘आने वाले कुछ दिन रोमांचक होने वाले हैं।’ उनकी ऐसी तस्वीर पर कई लोगों ने सवाल किया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।
पढ़ें,
कुछ लोगों ने बॉल से इस तस्वीर को जोड़ा तो किसी ने लिखा कि हो सकता है कि उनकी पत्नी को दाढ़ी में उनका लुक अच्छा लगता हो और आपको क्लीन शेव।
44 साल के कैलिस ने हालांकि यह इसलिए किया क्योंकि उन्होंने ” चैलेंज लिया है। साउथ अफ्रीका में चलाए जा रहे इस चैलेंज को लेने के बाद आपको अपने चेहरे और सीने पर आधी शेव करनी होती है। इसी नाम की एक संस्था जानवरों को बचाने के लिए काम भी कर रही है।
दुनिया के धुरंधर ऑलराउंडरों में शुमार कैलिस टेस्ट और वनडे, दोनों में 10 हजार रन और 250 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। कैलिस के नाम 45 टेस्ट शतक दर्ज हैं, उनसे ज्यादा शतक केवल सचिन तेंडुलकर (51 टेस्ट सेंचुरी) ने ही जड़े हैं।
Source: Sports