तीनों सितारे इस फिल्म के प्रमोशन के लिए अलग-अलग शहरों में अलग-अलग अंदाज़ में दिख रहे हैं। कार्तिक अपने सोशल अकाउंट पर भी इन दिनों खूब ऐक्टिव हैं। कार्तिक ने एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें हेयरस्टाइलिस्ट चलते-चलते ही उनके बालों की स्टाइल करता दिख रहा और वह आगे बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने इस विडियो में प्यारा सा कैप्शन लिखा है, ‘मेरा बाल कलाकार @milankepchaki#HairLikeKartikAaryan.’
जैसे ही कार्तिक ने यह पोस्ट किया उनके फैन्स मजे लेने लगे। किसी ने हेयरस्टाइलिस्ट को कार्तिक के बाल संवारने के दौरान केयरफुल रहने की सलाह दे डाली तो किसी ने उन्हें सिंगिंग सेंसेशन रानू मंडल के बालों को संवारने की सलाह दे डाली। एक यूज़र ने लिखा, ‘हिम्मत है तो रानू मंडल के बाल बनाके दिखा।’ एक ने कहा, ‘कार्तिक भैया को बाला न बना दियो बाल बनाते बनाते।’
इन दिनों कार्तिक सोशल मीडिया पर अपनी बढ़ती फैन फॉलोइंग को खूब जमकर इंजॉय कर रहे हैं।
Source: Entertainment