दीपिका पादुकोण की 'सौतन' को लेकर अर्जुन कपूर ने बताई यह बात

बॉलिवुड में दोस्ती की बात होती है तो और का नाम जरूर आता है। बी-टाउन में दोनों की दोस्ती की चर्चा में रहती है। दोनों ऐक्टर्स फिल्म गुंडे में एक साथ नजर आए थे। हाल ही में अर्जुन कपूर ने को लेकर एक राज बताया है।

अर्जुन कपूर ने बताया वह किस तरह अपने दोस्त रणवीर सिंह के करीब हैं। उन्होंने कहा कि वह अभी भी मेरे डबिंग को देखते हैं, मेरे गाने को देखने के बाद लंबे वॉयस मैसेज भेजते हैं, मेरे गालों को चूमते हैं। हमारे संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ा है। मैं दीपिका पादुकोण से कहता हूं कि मैं उनका सौतन हूं। हमारे रिश्ते में अभी भी गर्माहट बरकरार है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पनीपत’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जिसमें अर्जुन कपूर महान मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने अफगानी शासक व हमलावर अहमद शाह अब्दाली संग लड़ाई की। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा कृति सैनन और संजय दत्त मुख्य भूमिका में हैं।

बताते चलें कि फिल्म में कृति सैनन के एक डायलॉग को लेकर पेशवा बाजीराव के वंशज नवाबजादा शादाब अली बहादुर ने आपत्ति जताई है। उन्होंने फिल्म ‘पानीपत’ के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है।

Source: Entertainment