चंडीगढ़पंजाब सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नमेंट में हिस्से लेने के लिए पाकिस्तान टीम को अभी भी भारतीय सरकार से मंजूरी मिलने का इंतजार है। पंजाब सरकार के मंत्री ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। यह टूर्नमेंट गुरु नानक देव की 550वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया जाएगा। एक दिसंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नमेंट में कुल नौ देश हिस्सा ले रहे हैं।
टूर्नमेंट का फाइनल 10 दिसंबर को खेला जाएगा। पंजाब सरकार के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा है कि कुल 160 खिलाड़ी इस टूर्नमेंट में हिस्सा ले रहे हैं और आस्ट्रेलियाई टीम तो पहले ही भारत पहुंच चुकी है। इनके अलावा कनाडा, इंग्लैंड, केन्या, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और अमेरिका की टीमें भी मेजबान भारत के साथ इस टूर्नमेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
सोढ़ी ने आईएएनएस से कहा कि कनाडा की टीम को केंद्र सरकार से अनापत्ती प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया है, लेकिन पाकिस्तानी टीम को मंजूरी मिलना अभी बाकी है और उम्मीद है कि जल्दी ऐसा हो। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री पाकिस्तान को मंजूरी देने के मामले को लेकर केंद्र सरकार से बात करेंगे।’
Source: Sports