साइना नेहवाल की बायॉपिक ने जहां सबका ध्यान खींचा, वहीं परिणीति चोपड़ा की अगली फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ की घोषणा कर दी है। उनकी यह फिल्म हॉलिवुड फिल्म का हिंदी अडॉप्शन है। यह फिल्म 8 मई, 2020 को रिलीज होगी। बता दें कि परिणीति चोपड़ा की फिल्म की फिल्म ‘दिल बेचारा’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।
परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी है। उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मेरी लाइफ की सबसे रोमांचक राइड है!!! ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ का हिंदी अडॉप्शन 8 मई,2020 को रिलीज होगा।’
परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ के डायरेक्टर रिभू दासगुप्ता हैं। वहीं, फिल्म ‘दिल बेचारा’ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना सांघी नजर आएंगी। यह जॉश बोनी की फिल्म का हिंदी वर्जन है। इस फिल्म को मुकेश छाबड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं।
Source: Entertainment