ब्रिटेन के ऐतिहासिक लंदन ब्रिज पर चाकूबाजी

लंदन
ब्रिटिश पुलिस ने शुक्रवार को एक ‘घटना’ का हवाला देते हुए ऐतिहासिक को खाली कराकर घेर लिया है। लोगों से अपील की गई है कि वे उस एरिया में न जाएं। हालांकि, अब भी स्पष्ट नहीं है कि ‘घटना’ क्या घटी है। पुलिस के मुताबिक, चाकू से हमले में कई लोग घायल हुए हैं। एक शख्स को हिरासत में भी लिया गया है। कुछ रिपोर्ट्स इशारा कर रही हैं कि इलाके में गोलीबारी की आवाज सुनी गई है।

स्कॉटलैंड यार्ड ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘हम लंदन ब्रिज की घटना के संबंध में शुरुआती चरण में हैं।’ पुलिस ने अपने बयान में लोगों से अपील की है, ‘अगर आप घटनास्थल के नजदीक हैं तो वहां मौजूद अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।’ स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने हमलावर को गोली मारी है।

घटना क्या है, गोलीबारी हुई है या चाकू से हमला हुआ है या किसी अन्य तरह की कोई घटना हुई है, यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। लंदन मेट्रोलपॉलिटन पुलिस ने बताया, ‘पुलिस को दोपहर 1 बजकर 58 मिनट (लंदन के समयानुसार) पर फोन आया कि लंदन ब्रिज के पास किसी को चाकू मारा गया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। हमें लगता है कि कुछ लोग घायल हुए हैं। और जानकारी जुटाई जा रही है।’

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर कहा है कि वह घटना के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘लंदन ब्रिज की घटना के बारे में मुझे लगातार जानकारियां दी जा रही हैं। मैं पुलिस और सभी इमर्जेंसी सेवाओं को तत्काल हरकत में आने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’

बता दें कि लंदन ब्रिज उन इलाकों में है जहां जून 2017 में आईएसआईएस से प्रेरित हुआ था जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी। आतंकवादियों ने एक गाड़ी को पैदल चल रहे लोगों पर चढ़ाने के बाद अंधाधुंध की थी।

(एजेंसियों से इनपुट के साथ)

Source: International