नई दिल्ली : अब 15 दिसंबर से अनिवार्य होगा फास्टटैग परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने शुक्रवार नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है. इसके बाद अब 1 दिसंबर से टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए फ़ास्टटैग अनिवार्य नहीं होगा बल्कि यह 15 दिसंबर से सभी के लिए जरुरी होगा.
फास्टैग को लेकर केंद्र करकर के इस फैसले के लोगो को बड़ी रहत मिली है जिन्होंने अभी तक अपनी गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगाया है या जिनके टैग अभी पहुंचे नहीं है. सरकार ने इस कदम के बारे में कहा है की आम लोगों को फास्टैग खरीदने के लिए पर्याप्त समय मिल सके इसलिए समय बढाया गया है.
बतादें सरकार ने डिजिटल पेमेंट और टोल पर लम्बी कतारों को कम करने के लिए फास्टैग को अनिवार्य किया है. इसके पहले टोल प्लाजा पर फास्टैग को 1 दिसंबर 2019 से अनिवार्य किया जाना था.