AUS vs PAK: पिंक बॉल से वॉर्नर ने जड़ी ट्रिपल सेंचुरी

ऐडिलेडऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ओपनर ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़ दी। वॉर्नर ने पिंक बॉल से इस डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 389 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 589 रन बनाकर घोषित की। तब वॉर्नर 335 रन बनाकर नाबाद थे, उनके साथ मैथ्यू वेड 38 रन बनाकर नाबाद लौटे।

वॉर्नर ने पारी के 120वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर 300 रन पूरे किए। वॉर्नर ने इसके लिए 37 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टीम की पहली पारी दूसरे दिन घोषित कर दी। वॉर्नर ने 418 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 39 चौके और 1 छक्का लगाया।

देखें, स्कोर-

पाक के खिलाफ दूसरे ऑस्ट्रेलियाईवॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ 300 रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले मार्क टेलर ने 1998 में पेशावर में नाबाद 334 रन की पारी खेली थी। वॉर्नर चौथे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर हैं जिन्होंने ट्रिपल सेंचुरी लगाई।



टेस्ट चैंपियनशिप में विराट को पछाड़ावॉर्नर ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भी बेस्ट स्कोर बनाया। उन्होंने मुकाबले के दूसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ निजी 255वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में 254 रन की नाबाद पारी खेली थी जिसे वॉर्नर ने पीछे छोड़ दिया।

पढ़ें,

ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले 16वें ओपनर33 साल के वॉर्नर ओपनर के तौर पर तिहरा शतक लगाने वाले 16वें बल्लेबाज बने। वह पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर के तौर पर चौथे और ओवरऑल 7वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने ट्रिपल सेंचुरी लगाई।

डे-नाइट टेस्ट मैच में टॉप टीम स्कोर

स्कोर टीमें कहां कब
589/3d ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान ऐडिलेड 2019
579/3d पाकिस्तान vs वेस्ट इंडीज दुबई 2016
514/8d इंग्लैंड vs वेस्ट इंडीज बर्मिंगम 2017

ऐडिलेड में रेकॉर्ड, ब्रैडमैन को छोड़ा पीछेडेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के ऐडिलेड ओवल मैदान पर ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इससे पहले साल 1932 में दिग्गज डॉन ब्रैडमैन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 299 रन पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बेस्ट स्कोर

बल्लेबाज स्कोर किसके खिलाफ कहां कब
मैथ्यू हेडन 380 जिम्बाब्वे पर्थ 2003
डेविड वॉर्नर 335* पाकिस्तान ऐडिलेड 2019
मार्क टेलर 334* पाकिस्तान पेशावर 1998
डॉन ब्रैडमैन 334 इंग्लैंड लीड्स 1930

पढ़ें,

वॉर्नर का पिंक बॉल से बेस्ट स्कोरडेविड वॉर्नर ने पारी के 122वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिक्स लगाया और अपने निजी स्कोर को 308 रन पहुंचाया। इसी के साथ उन्होंने डे-नाइट टेस्ट में टॉप स्कोर बनाने का भी रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनसे पहले पाकिस्तान के अजहर अली ने पिंक बॉल से वेस्ट इंडीज के खिलाफ अक्टूबर 2016 में नाबाद 302 रन की पारी खेली थी।

Source: Sports