हाल ही में ऋषि कपूर के घर पर आए थे। नीतू कपूर ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इस तस्वीर में अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में संजय दत्त ने अपनी आंखें बद कर ली हैं। जिसके चलते उनके फैंस ने उनकी हेल्थ के बारे सवाल कर दिए। एक फैन ने लिखा, ‘क्या हुआ संजू बाबा?’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘संजू सर बहुत कमजोर लग रहे हैं… क्या वह ठीक हैं?’
बता दें कि संजय दत्त और ऋषि कपूर ने ‘अग्निपथ’, ‘हथियार’, ‘सहिबान’ जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म संजू में संजय दत्त की भूमिका निभाई थी।
अगर लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि कपूर अब संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘पंडित गली का अली’ में नजर आएंगे। वहीं, संजय दत्त की फिल्म ‘पानीपत’ अगले महीने सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है।
Source: Entertainment