भोपाल, 30 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक विधायक द्वारा कथित तौर पर जिंदा जलाने की धमकी दिए जाने पर भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसियों के पास लोगों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है जैसा उन्होंने 1984 के दंगों में सिखों के साथ किया था। विधायक ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को संसद में कथित तौर पर देशभक्त बताए जाने पर ठाकुर को धमकी दी थी। ठाकुर ने कहा कि वह उन्हें जलाने की धमकी देने वाले राजगढ़ जिले के ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के आवास पर आठ दिसंबर को शाम चार बजे पहुंचेंगी। ठाकुर की गोडसे से संबंधित कथित टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को दांगी ने भोपाल की सांसद को कथित तौर पर धमकी दी थी कि अगर वह उनके निर्वाचन क्षेत्र में प्रवेश करती हैं तो उन्हें जिंदा जला दिया जाएगा। हालांकि बाद में दांगी ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगते हुए कहा कि यह एक गलती थी। विधायक की धमकी के जवाब में प्रज्ञा ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है। 1984 में सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का। राहुल गांधी ने आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे। ठीक है तो मैं आ रही हूं ब्यावरा, उनके निवास मुल्तानपुरा पर दिनांक आठ दिसंबर 2019 समय शाम 4 बजे, जला लीजिए।’’ दांगी के बयान के वीडियो के साथ एक अन्य ट्वीट में प्रज्ञा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘यह हैं कांग्रेस के विधायक गोवर्धन दांगी, दिग्विजय सिंह के खास, राहुल गांधी के विचारों के पोषक और कमलनाथ सरकार के पैरोकार, अहिंसा के पुजारी।’’ दांगी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अपनी टिप्पणी पर विवाद के बाद दांगी ने मीडिया से कहा कि वह महात्मा गांधी के सिद्धांतों का पालन करते हैं और अपने बयान को गलती मानते हुए इसके लिए माफी मांगते हैं। गौरतलब है कि भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा में बुधवार को अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए शुक्रवार को सदन में दो बार माफी मांगी और कहा कि उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा था तथा उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
Source: Madhyapradesh