अनन्या पांडे ने बताया शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का टैलंट

सभी को पता है कि , शाहरुख खान की बेटी और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की बचपन की दोस्त हैं। हाल में अनन्या ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना की ऐक्टिंग और सिंगिंग स्किल्स की काफी तारीफ की थी। अब उन्होंने सुहाना के भाई के टैलंट के बारे में बताया है।

सुहाना और आर्यन के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा कि शाहरुख खान के दोनों बच्चे बेहद टैलंटेड हैं और जिंदगी में बहुत आगे बढ़ेंगे। आर्यन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत अच्छे राइटर हैं और वह काफी मजाकिया होने के साथ ही स्मार्ट भी हैं।

इस बारे में आगे बात करते हुए अनन्या ने कहा कि उन्हें फिल्म ‘द लॉयन किंग’ में सिंबा के लिए किया गया आर्यन खान का वॉइस ओवर काफी मजेदार लगा। अनन्या को लगता है कि एक न एक दिन आर्यन ऐक्टर जरूर बनेंगे। दूसरी तरफ सुहाना की बात करें तो हाल में वह शॉर्ट फिल्म ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ में अपनी ऐक्टिंग स्किल्स दिखा चुकी हैं।

अनन्या की बात करें तो वह अपनी आने वाली फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर दिखाई देंगे। इसके अलावा अनन्या फिल्म ‘खाली पीली’ की शूटिंग भी कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर नजर आएंगे।

Source: Entertainment