हैदराबाद गैंगरेप: भरोसा करने की ये सजा? ट्विटर पर दिखा बॉलिवुड सिलेब्स का गुस्सा

हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हई बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हर कोई सहमा हुआ है और इस वीभत्स घटना से गुस्से में है। शुक्रवार की सुबह एक 26 साल की वेट डॉक्टर की रेप के बाद जली हुई लाश मिलने की खबर ने सबके हिला कर रख दिया। क्या आम और क्या खास, हर कोई इस घटना से गुस्से में है। बॉलिवुड सिलेब्स ने भी ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

फरहान अख्तर, अक्षय कुमार समेत कई सिलेब्रिटीज ने लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए और हैदराबाद के पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। फरहान अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, ‘उन दरिंदों ने पीड़िता के साथ जो किया उससे समझ में आता है कि हमने अपने समाज को कितना असुरक्षित होने की छूट दी है।’

अक्षय कुमार ने लिखा, ‘चाहे हैदराबाद की घटना हो, तमिल नाडु की या फिर रांची की, हम एक समाज के तौर पर हार रहे हैं। निर्भया केस को 7 साल हो गए और हमारी नैतिकता टुकड़े-टुकड़े हो गई है। हमें कड़े कानून की जरूरत है।’

ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘उसकी गलती इतनी थी कि उसने उन लोगों पर विश्वास कर लिया जिन्होंने उसको मदद का वादा किया था। उन दरिंदों को सबसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वो इस समाज के नहीं हैं।’

वहीं, स्वरा भास्कर ने लिखा, मैं इस भयावह गैंगरेप की खबर पढ़कर सन्न हूं। हमारी हैवानियत लगातार नजर आ रही है। हमारी इंसानियत को हमें एक करना चाहिए था, चाहे हम किसी भी धर्म या वर्ग के हों लेकिन असल में हमारी हैवानियत हमें एक कर रही है।’

Source: Entertainment