पैंतीस साल की अनीता वापसी कर रही हैं और पिछले साल 65 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाली अनीता ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। पंजाब की गुरशरण कौर भी छह साल के बाद वापसी कर रही हैं, उन्होंने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 76 किग्रा वर्ग के फाइनल में हरियाणा की पूजा को 4-2 से मात दी।
रेलवे की विनेश और साक्षी ने अपने फाइनल में शानदार जीत दर्ज की। विनेश ने 55 किग्रा वर्ग में हरियाणा की अंजू को 7-3 से शिकस्त देकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीता। ओलिंपिक कांस्य पदकधारी साक्षी ने हरियाणा की राधिका को 62 किग्रा वर्ग के फाइनल में 4-2 से हराकर पहला स्थान हासिल किया।
चंडीगढ़ की पहलवान नीतू को 57 किग्रा वर्ग में अनुभवी सरिता मोर से हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। हरियाणा की निशा ने 65 किग्रा के फाइनल में रेलवे की नवजोत को 4-1 के अंतर से शिकस्त दी। मेडल तालिका में हरियाणा की पहलवानों का दबदबा रहा जिन्होंने कुल 215 अंक जुटाए।
Source: Sports