केन्द्र से धनराशि दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया सांसद प्रज्ञा के आवास के बाहर प्रदर्शन

भोपाल, 30 नवंबर (भाषा) केन्द्र की भाजपानीत राजग सरकार पर मध्यप्रदेश को धन आवंटित करने के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने शनिवार को भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को यहां प्रज्ञा के माता मंदिर क्षेत्र में स्थित आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया। मिश्रा ने आरोप लगाया कि विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के 32,700 करोड़ रुपये के बकाए में से भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश को केवल 9000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने अभी तक फसल बीमा योजना में केन्द्र का हिस्सा जारी नहीं किया है। मिश्रा ने कहा कि हमने प्रदेश के लोगों के हित में केंद्र सरकार के साथ इस मुद्दे को उठाने की मांग करते हुए भोपाल के सांसद के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसी तरह की मांग को लेकर स्थानीय सांसदों के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

Source: Madhyapradesh