कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी पर संविधान का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आगामी उपचुनाव में कर्नाटक की जनता उन्हें सबक सिखा देगी। कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होने वाला है।
बेंगलुरु में रविवार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) की ऑफिस में खड़गे ने कहा, ‘बीजेपी संविधान का गलत इस्तेमाल कर रही है। जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह से केंद्र और राज्य में सत्ता का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। को सबक सिखाना जरूरी है और इसके लिए हमें सभी 15 सीटों को जीतना होगा।’
‘वोटर्स में पैसे बंटवाकर दबाव डाल रही है बीजेपी’
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी वोटर्स में पैसे बंटवा रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। वर्तमान में बीजेपी वोटर्स पर दवाब भी बना रही है। अगर वे इन तरीकों से सफल नहीं हुए तो फिर चुनाव लड़ने के लिए धार्मिक मुद्दे उठाएंगे।’ उन्होंने जेडीएस के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ नहीं है। उपचुनाव के नतीजों के बाद इस बारे में फैसला किया जाएगा।
‘कर्नाटक से नफरत करते हैं पीएम, शायद येदियुरप्पा वजह’
खड़गे ने कहा, ‘बीजेपी के स्थानीय नेतृत्व ने वादा किया था कि अगर वे सत्ता में आए तो केंद्र से फंड लाएंगे लेकिन वे इतनी भयावह बाढ़ के बावजूद कुछ नहीं लेकर आए। पीएम मोदी ने ना तो कर्नाटक के बारे में कुछ बोला और ना ही यहां पर आए। मेरे ख्याल से पीएम कर्नाटक से नफरत करते हैं। उन्होंने कर्नाटक की कभी मदद भी नहीं की। अब इसकी वजह येदियुरप्पा है या कुछ और, यह हमें नहीं पता।’
कर्नाटक में हो पांच दिसंबर को हो रहे उपचुनाव के परिणाम नौ दिसंबर को आएंगे। जिन 15 क्षेत्रों में विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं, उनमें 12 पर कांग्रेस और तीन पर जेडीएस काबिज थे। अयोग्य ठहराए गए विधायकों की बगावत के कारण कुमारस्वामी के नेतृत्व में दोनों दलों की गठबंधन सरकार गिर गई थी। कुमारस्वामी की सरकार के गिरने के बाद सत्ता में आई बीजेपी को अपना बहुमत बनाए रखने के लिए उपचुनाव में 15 में से कम से कम 6 सीटें जीतने की जरूरत है।
Source: National