सारा अली खान से गले लगकर खिल उठे फैंस के चेहरे

बॉलिवुड में आते ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाली ऐक्ट्रेस अपने फैंस का ध्यान रखती हैं। आए दिन वह अपने फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए और बात करते नजर आ जाती हैं। बी-टाउन में इतने कम समय में सारा अली खान की अच्छी फैन फॉलोइंग है।

हाल ही में सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ कहीं बाहर गई थीं। इसी दौरान उनके फैंस ने अपने पसंदीदा स्टार को घेर लिया और उनके साथ सेल्फी लेने लगे। सारा अली खान ने भी बड़ी आसानी से सभी को सेल्फी लेने दी। यहां तक ऐक्ट्रेस ने अपने फैंस को गले भी लगाया। सारा अली खान ऑफ शोल्डर येलो ड्रेस और अपनी नैचरल हेयर स्टाइल में काफी खूबसूरत लग रही थीं।

बता दें कि सारा अली खान अभी कुछ दिन पहले ही अपने दोस्तों के साथ न्यू यॉर्क से छुट्टियां मनाकर लौटी हैं। वह अपने न्यू यॉर्क वकेशन के फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं।

सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली नं. 1’ की शूटिंग एक बार फिर से शुरू करने वाली हैं। डेविड धवन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सारा अली खान के साथ वरुण धवन नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 1 मई को रिलीज होगी। इसके अलावा सारा अली खान इम्तियाज अली की फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देंगी।

Source: Entertainment