दीपिका की रिक्‍वेस्‍ट कार्तिक ने मानी, एयरपोर्ट पर सिखाया 'धीमे धीमे' का हुक स्‍टेप

इन दिनों की आने वाली फिल्‍म का गाना ‘धीमे धीमे’ फैंस के बीच काफी पॉप्‍युलर हो रहा है। यही वजह है कि हाल ही में ने इंस्‍टाग्राम पर कार्तिक से गाने के स्‍टेप्‍स उन्‍हें सिखाने की रिक्‍वेस्‍ट की थी।

कार्तिक ने भी ऐक्‍ट्रेस की रिक्‍वेस्‍ट मान ली। हाल ही में दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर मिले जहां पपराजियों ने दोनों ऐक्‍टर्स की तस्‍वीरें क्‍लिक कीं। इस दौरान दीपिका को कार्तिक ‘धीमे धीमे’ के स्‍टेप्‍स सिखाते दिखे।

जहां वाइट टॉप, ब्‍लू डेनिम, रेड जैकेट और सनग्‍लासेस में दीपिका हमेशा की तरह स्‍टनिंग नजर आ रही थीं, वहीं कार्तिक वाइट टीशर्ट, मल्‍टीकलर जैकेट, ब्‍लैक पैंट और सनग्‍लासेस में बेहद कूल दिख रहे थे।

देखें, जब कार्तिक ने दीपिका को सिखाया गाने का हुक स्‍टेप:

बता दें, कार्तिक ने ‘धीमे धीमे’ को लेकर एक चैलेंज शुरू किया है। इसी के बाद दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर ‘धीमे धीमे’ चैलेंज में भाग लेने के लिए कार्तिक से गाने के स्टेप सिखान के लिए रिक्वेस्ट की थी। ऐक्ट्रेस ने लिखा था, ‘क्या आप मुझे धीमे धीमे स्टेप सिखाएंगे!? मैं धीमे धीमे चैलेंज में भाग लेना चाहती हूं!!!’

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका अब ‘छपाक’ और ’83’ जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगी। वहीं, कार्तिक ‘पति पत्नी और वो’ में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे जैसे ऐक्‍ट्रसेस के साथ दिखेंगे।

Source: Entertainment