डायरेक्टर राज मेहता की इस फिल्म का इन दिनों जमकर प्रमोशन हो रहा है। इस बीच अक्षय ने फिल्म के सेट से एक मजेदार विडियो शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
यह फिल्म की कास्ट का एक BTS (बिहाइंड द सीन) विडियो है। 2 मिनट 24 सेकंड के इस विडियो में कास्ट और क्रू की मेहनत के साथ मस्ती भी नजर आ रही है। विडियो की शुरुआत में कास्ट फोटो के लिए पोज दे रही है। इसके बाद अक्षय एक जोक सुनाते हैं जिस पर सभी हंसी देते हैं।
विडियो में डायरेक्टर कहते हैं कि जब अक्षय, करीना, दिलजीत और कियारा एकजुट होते हैं तो यह एक ‘मेंटल’ सिचुएशन होती है। वहीं, एक जगह कियारा को अक्षय वीलचेयर पर लाते हैं लेकिन फिर वह चेयर को धकेल देते हैं और कियारा आगे बढ़ते हुए चली जाती हैं जो कि मजेदार सीन है।
इस विडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह फिल्म सुपरहिट होगी।
देखें लोगों के रिऐक्शन्स:
Source: Entertainment