महाराष्ट्र में निर्विरोध स्पीकर चुने गए नाना पटोले

मुंबई
कांग्रेस विधायक नाना पटोले विधानसभा के नए अध्यक्ष बन गए हैं। राज्य विधानसभा की अब तक की परंपरा के मुताबिक, उनका निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नए गठबंधन महाविकास आघाड़ी ने उन्हें संयुक्त रूप से स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया था। इससे पहले विपक्षी दल ने स्पीकर पोस्ट के अपने उम्मीदवार किशन कठोरे का नाम ऐन वक्त पर वापस ले लिया। पटोले के निर्वाचन के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि नाना पटोले एक किसान परिवार से आते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि वह सभी के साथ न्याय करेंगे।’

बीजेपी ने मानी सत्ता पक्ष की अपील
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा में अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध करने की भी परंपरा रही है। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ‘बीजेपी ने पद के लिए किशन कठोरे को नामित किया था। हालांकि नवनिर्वाचित विधायकों के निवेदन के बाद हमने उनकी उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया है।’

बीजेपी ने अनुरोध मान कायम रखी शुचिता: भुजबल
राज्य की उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल ने भी कहा था, ‘पहले विपक्ष ने भी स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार खड़ा किया था, लेकिन हमारे विधायकों की तरफ से किए गए अनुरोध और विधानसभा की शुचिता बनाए रखने के लिए उन्होंने नाम वापस ले लिया है।’

पढ़ें:

बीजेपी से कांग्रेस में गए थे नाना पटोले
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गठबंधन महाविकास आघाड़ी की ओर से कांग्रेस विधायक नाना पटोले को स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया गया। नाना पटोले बीजेपी के पूर्व सांसद हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी छोड़ दी थी। इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

पढ़ें-
पुराने कांग्रेसी रहे हैं बीजेपी के किशन कथोरे
बीजेपी ने मुरबाड के विधायक किशन कथोरे को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि रविवार को समयसीमा (सुबह 10 बजे) खत्म होने से पहले अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी। किशन कथोरे पहले कांग्रेस में थे। वह दो बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। 2014 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे।

Source: National