सांसद छाया वर्मा ने किया आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण

रायपुर। राज्य सभा सांसद छाया वर्मा ने नगर निगम रायपुर के जोन 8 के संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 के सरोना क्षेत्र में बच्चों व महिलाओं की सुविधा के लिए राज्य सभा सांसद की जनसम्पर्क स्वेच्छानुदान निधि से 5 लाख रुपए की स्वीकृत लागत से नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर महापौर दुबे ने राज्य सभा सांसद वर्मा को सरोना में सांसद निधि से आंगनबाड़ी भवन की सौगात देने पर नगर निगम रायपुर की ओर से मंच से उन्हें धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में महापौर प्रमोद दुबे सहित निगम जोन 8 अध्यक्ष व संत रविदास वार्ड पार्षद सोमन लाल ठाकुर, जोन 1 अध्यक्ष डाॅ. अन्नू राम साहू, वीर सावरकर नगर वार्ड पार्षद संदीप साहू, दानवीर भामाषाह वार्ड पार्षद रामदास कुर्रे, पार्षद प्रतिनिधि डाॅ. भागवत साहू, सामाजिक कार्यकर्ता रवि थामस, ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष सुनीता शर्मा, महापौर प्रतिनिधि सोहन शर्मा, प्रगति वाजपेयी, निगम जोन 8 कार्यपालन अभियंता राकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजनों, महिलाओं, बच्चों, नवयुवक उपस्थित थे।