बैडमिंटन: सैयद मोदी टूर्नमेंट के फाइनल में हारे सौरभ

लखनऊ
भारतीय पुरुष खिलाड़ी को रविवार को यहां सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नमेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। आठवीं सीड चीनी ताइपे के वांग जु वेई ने वर्ल्ड नंबर 36 सौरभ को 21-15, 21-17 से हराकर पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता। वर्ल्ड नंबर-22 चीनी ताइपे खिलाड़ी ने 48 मिनट में यह मुकाबला जीता। इस जीत के साथ ही वेई ने सौरभ के खिलाफ अपना करियर रेकॉर्ड 2-1 का कर लिया है।

26 वर्षीय सौरभ ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की और एक समय उन्होंने 10-10 की बराबरी हासिल कर ली थी। लेकिन इसके बाद चीनी ताइपे के खिलाड़ी ने लगातार अंक लेते हुए पहला गेम 21-15 से जीत लिया। वेई ने दूसरे गेम में भी सौरभ पर 5-0 की बढ़त के साथ शुरुआत की। सौरभ ने एक समय स्कोर 14-14 से बराबरी पर ला दिया था, लेकिन वेई ने दूसरे गेम में भी अच्छी वापसी करते हुए 17-21 से दूसरा गेम और मैच जीत लिया।

सौरभ ने इस साल तीन खिताब जीते हैं। इनमें स्लोवेनिया इंटरनेशनल चैलेंजर, हैदराबाद ओपन सुपर 100 और वियतनाम ओपन शामिल है। महिला वर्ग में रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन कैरोलिना मारिन ने खिताब अपने नाम किया। चौथी सीड मारिन ने थाइलैंड की फितायापोन चाइवान को 40 मिनट में 21-12, 21-16 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

Source: Sports