डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर फिल्म ” 6 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के सभी किरादारों के लुक के पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अब मेकर्स फिल्म का एक और गाना रिलीज करने वाले हैं। फिल्म का अगला गाना ‘सपना है सच है’ सोमवार यानी 2 दिसंबर रिलीज होगा।
फिल्म के लीड कैरेक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस रोमांटिक गाने की जानकारी दी है। अर्जुन कपूर ने गाने की जानकारी के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में वह और कृति सैनन शादी के रस्मों को करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में दोनों ने रॉयल वेडिंग ड्रेस पहन रखी है।
इस फिल्म में पानीपत की तीसरी लड़ाई दिखाई जाएगी। इस फिल्म में संजय दत्त के किरदार अफगान के राजा अहमद शाह अब्दाली और अर्जुन कपूर के किरदार सदाशिवराव भाऊ की लड़ाई को दिखाया जाएगा।
फिल्म में कृति सेनन अर्जुन कपूर की पत्नी पार्वती बाई का किरदार निभाते नजर आएंगी। ‘पानीपत’ में संजय दत्त, कृति सेनन और अर्जुन कपूर के अलावा पद्मिनी कोल्हापुरे भी और जीनत अमान भी नजर आएंगी।
Source: Entertainment