बता दें कि एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि मेरी अब व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं हैं, जिनके बारे में मैंने वास्तव में नहीं सोचा है। मैं निश्चित रूप से कुछ समय बाद मां बनना चाहती हूं। मैं एक घर खरीदना चाहती हूं, जो मैंने वास्तव में लंबे समय में नहीं किया है। मैं केवल सूटकेस लेकर बाहर रह रही हूं। मैं ये सब बंद करना चाहती हूं।
इस साल की शुरुआत में प्रियंका चोपड़ा के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अभी ऐसा कुछ नहीं है और यह ये खबरें अफवाह हैं।
बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा और और निक जोनस ने 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में दो रीति-रिवाजों से शादी की थी। इस शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। शादी के बाद से ही दोनों स्टार्स के फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
Source: Entertainment