हॉन्ग कॉन्ग: चुनाव बाद फिर सड़कों पर लोग

हॉन्ग कॉन्ग
हॉन्ग कॉन्ग में प्रदर्शनकारी रविवार को फिर सड़कों पर उतर आए हैं। जिला परिषद चुनाव की वजह से कुछ दिनों तक प्रदर्शन रुके होने के कारण शांति का माहौल था। शनिवार रात पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई और 24 नवंबर के जिला परिषद मतदान के बाद पहली बार पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।

वहीं, पुलिस अवरोधक को हटाने की कोशिश कर रहे एक प्रदर्शनकारी पर हमला भी हुआ। पिछले छह महीने से बड़ी संख्या में हॉन्ग कॉन्ग के लोग सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चीन उनकी स्वतंत्रता को खत्म कर रहा है।

यह प्रदर्शन अब लोकतंत्र समर्थन में तब्दील हो गया है। पेइचिंग समर्थित हॉन्ग कॉन्ग के नेताओं ने कुछ रियायतों की पेशकश भी की लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कड़ाई से निपटना शुरू किया जिससे पुलिस और प्रदर्शकारियों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गईं। अपना नाम नहीं बताते हुए एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘मैं सरकार को एक संदेश देना चाहता हूं कि हम अभी चैन से नहीं बैठे हैं और यह खत्म नहीं हुआ है।’

Source: International