सुहाना खान ने भले अभी बॉलिवुड में एंट्री न मारी हो, लेकिन उनके नाम से कई फैन पेज इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं, जिनपर उनकी कई अनदेखी तस्वीरें अक्सर शेयर होती रहती हैं। हाल ही में उनकी न्यू यॉर्क में अपने दोस्तो के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की तस्वीर उनके एक फैन पेज पर शेयर की गई। इस तस्वीर में सुहाना खान अपने दोस्तों के साथ मुस्कुरा रही हैं। उनकी ड्रेस ने सभी का ध्यान खींचा।
रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना खान जल्द ही अपने पिता शाहरुख खान के नक्शेकदम पर चलने के प्लान बना रही हैं। वह ऐक्टिंग के टिप्स ले रही हैं। कुछ दिन पहले उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे ने उनके टैलेंट के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि सुहाना खान एक अच्छी सिंगर और डांसर हैं।
सुहाना के बॉलिवुड डेब्यू का बड़ी ही बेसब्री से सबको इंतज़ार है। पिछले दिनों वह अपनी शॉर्ट फिल्म ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। 10 मिनट की इस फिल्म को देख लोगों ने उनके ऐक्टिंग स्किल्स की जमकर तारीफें की।
Source: Entertainment