क्रिकेटर मनीष पांडे ने अश्रिता शेट्टी से की शादी

नई दिल्लीटीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज और कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने सोमवार को एक नई पारी की शुरुआत की। रविवार को अपनी कप्तानी में कर्नाटक को सैयद मुश्ताक अली टी20 चैंपियन बनाने वाले मनीष ने सोमवार को अपनी प्रेमिका अश्रिता शेट्टी से शादी कर ली। मनीष इन दिनों घरेलू और इंटरनैशनल दोनों स्तर पर लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इस बिजी शेड्यूल में ही उन्होंने अपनी शादी के लिए भी समय निकाला। इस शादी में दोनों (मनीष और अश्रिता) के सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए।

बता दें रविवार रात ही मनीष सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी के खिताबी मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ सूरत में खेल रहे थे और फिर वह शादी के लिए मुंबई पहुंचे और आज अश्रिता को अपनी जीवनसंगनी बनाया। अश्रिता तमिल फिल्मों की फेमस ऐक्ट्रेस हैं और वह इंद्रजीत, उधयम एनएच4 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दोनों ही काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

रविवार को कर्नाटक को सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी का खिताब जिताने के बाद मनीष ने बताया, ‘वह भारत की अगली सीरीज के लिए देख रहे हैं, लेकिन इससे पहले मेरे लिए एक और महत्वपूर्ण सीरीज है। कल (सोमवार) को मैं शादी कर रहा हूं।’

अपनी शादी से पहले तमिलनाडु के खिलाफ बैटिंग पर उतरे मनीष ने 45 बॉल में 60 रन की पारी खेलकर कर्नाटक का स्कोर 20 ओवर में 180 रन पहुंचाया। इस पारी में इस कप्तान ने 2 छक्के और 4 चौके जड़े थे। इस मुकाबले में कर्नाटक ने तमिलनाडु को 1 रन से मात देकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। मनीष पांडे वेस्ट इंडीज के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू हो रही टी20 और वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

Source: Sports