का अब तक का बॉलिवुड का सफर शानदार रहा है। फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू करने वाली सारा की दूसरी फिल्म ‘सिम्बा’ भी सुपरहिट रही थी। वह अपनी अगली फिल्म ‘आज कल’ की शूटिंग पूरी कर चकी हैं। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। सारा इस समय अपनी एक और फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग कर रही हैं जिसमें वह वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी।
अब सारा के बारे में एक और खबर आ रही है कि उनकी आने वाली फिल्म के मेकर्स उनके ऑपोजिट सेकंड लीड में किसी बॉलिवुड सुपरस्टार को लेना चाहते हैं। पहले इस रोल के लिए सलमान खान और रितिक रोशन से बात की गई थी लेकिन उन्होंने इस किरदार को करने से इनकार कर दिया। अब बताया जा रहा है कि इस रोल के लिए से संपर्क किया गया है और वह इस रोल को करने के लिए तैयार भी हैं।
कुछ दिनों पहले ने कहा था कि वह आनंद एल राय के साथ एक फिल्म कर रहे हैं। इसके बाद सारा अली खान को आनंद एल राय से मुलाकात करते हुए देखा गया था। अब अगर अजय इस फिल्म में काम करते हैं तो इन तीनों को एक साथ देखना दिलचस्प होगा। वैसे सारा के लिए भी यह बहुत बड़ा मौका होगा क्योंकि वह एक बॉलिवुड स्टार और साउथ के स्टार के साथ काम करेंगी।
Source: Entertainment