फिलहाल इस गाने का एक टीज़र विडियो जारी किया गया है, जिसे देख कर आपको सुखबीर के देसी भांगड़ा की याद आ जाएगी, जिसमें बिपाशा बसु नजर आई थीं। कियारा आडवाणी ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह टीज़र विडियो शेयर किया है और लिखा है, ‘इस वेडिंग सीज़न पर भांगड़ा के लिए तैयार हो जाइए। #सौदा खरा खरा कल रिलीज़ होने जा रहा है।#GoodNewwz @akshaykumar #KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @karanjohar @apoorvamehta18 @ShashankKhaitan @raj_a_mehta @NotSoSnob @Sukhbir_Singer @dhvanivinod @DJLIJO @Dj_Chetas @azeem2112.’
राज मेहता के डायरेक्शन में बनी ‘गुड न्यूज’ दो कपल की कहानी है जो जल्द ही पैरंट्स बनने वाले हैं लेकिन यह दोनों कपल एक अजीब परिस्थिति में ही फंस जाते हैं। करीना और कियारा, अक्षय और दिलजीत की वाइफ बनी हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है और निश्चित तौर पर यह फिल्म दर्शकों को गुदगुदाने वाली है।
करण जौहर द्वारा प्रड्यूस की गई यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, बाद में इसकी रिलीज डेट बदलकर 29 नवंबर किया गया था। इस फिल्म में लंबे समय बाद करीना कपूर और अक्षय कुमार की जोड़ी साथ दिखाई देगी।
Source: Entertainment