रेड साड़ी में सिंपल लेकिन खूबसूरत दिख रहीं कटरीना, फैंस को पसंद आया देसी लुक

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस अपने ड्रेसिंग सेंस से फैंस को अलग-अलग स्‍टाइलिंग टिप्‍स देती रहती हैं। हाल ही में उन्‍होंने पिक्‍चर के लिए पोज दिया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

दरअसल, कटरीना नई तस्‍वीरों में प्रिंटेंड रेड साड़ी और रेड कलर की ही बिंदी में पोज देते हुए काफी स्‍टनिंग नजर आ रही हैं। ऐक्‍ट्रेस के देसी लुक पर काफी लाइक्‍स आ रहे हैं। कटरीना ने ये तस्‍वीरें अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं जिसमें वह काफी सिंपल लेकिन खूबसूरत दिख रही हैं।

इसके साथ उन्‍होंने गोल्‍डन इयररिंग्‍स पहन रखी हैं जो उनके पूरे लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रही हैं। ऐक्‍ट्रेस फातिमा सना शेख ने उनकी तस्‍वीरों पर कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘आप क्‍यों इतनी खूबसूरत हैं?’

बता दें, कटरीना उन ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं जो किसी भी आउटफिट में फैंस का दिल जीत लेती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अब रोहित शेट्टी की फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ अक्षय कुमार के साथ नजरआएंगी। फिल्‍म में गुलशन ग्रोवर, अभिमन्‍यु सिंह, नीना गुप्‍ता जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं। फिल्‍म मार्च 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source: Entertainment