अनुष्‍का की 'ऐ दिल है मुश्‍किल' विराट की फेवरिट फिल्‍म, बताया कौन सा सीन है सबसे ज्‍यादा पसंद

विराट कोहली पत्‍नी के लिए अक्‍सर अपनी फीलिंग्‍स जाहिर कर देते हैं। वह उन्‍हें लाइफ का सबसे मजबूत सपॉर्ट सिस्‍टम मानते हैं और उनके प्रफेशनल अचीवमेंट्स प्रशंसा भी करते हैं।

हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान जब विराट से अनुष्‍का की फेवरिट फिल्‍म के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने ” का नाम लिया। क्रिकेटर ने बताया कि वह आज भी फिल्‍म के एक सीन को बार-बार देखते हैं।

विराट ने कहा, ‘ऐ दिल है मुश्‍किल में अनुष्‍का का कैरक्‍टर मेरा सबसे फेवरिट है। मैं यह उनसे अब भी कहता हूं। कभी-कभी मैं बैठता हूं और यूट्यूब खेलकर वह सीक्‍वंस देखता हूं जिसमें अनुष्‍का को कैंसर है और रणबीर लौटकर आते हैं। वह गाना आज भी मेरे दिल में है।’

बता दें, हाल ही में विराट और अनुष्‍का भूटान से छुट्टियां मनाकर लौटे हैं। दोनों ने सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म्‍स पर इस ट्रिप के कई फोटोज भी शेयर किए थे जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था।

Source: Entertainment