शिल्पा का यह विडियो लखनऊ का है, जहां वह इस टेस्टी डिश का आनंद लेती दिख रही हैं। वह रविवार को सूखी जलेबी के साथ यमी मक्खन मलाई का लुत्फ उठाते हुए अपने फैन्स से यह जरूर कहती हैं कि वह योग करती हैं और यदि आपको भी ऐसे खाने का मजा लेना है तो आप भी योग करें। विडियो के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, ‘रविवार का आनंद, नवाबी अंदाज में। लखनऊ में शूटिंग के लिए यहां होने के कारण मैंने यहां की लोकप्रिय मक्खन मलाई का स्वाद लेने का फैसला किया। यह काफी हल्का और मजेदार है, न ही बहुत मीठा न ही भारी और उसके साथ स्वादिष्ट कुरकुरी गर्म जलेबी।’
शिल्पा ने खाने वाले विडियो के बाद एक्सरसाइज़ वाला विडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने फैन्स को फिट रहने के टिप्स देती दिख रही हैं।
वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर तरह-तरह के खाने-पीने का विडियो पोस्ट किया करती हैं और इसी के साथ अपने वर्कआउट और योग विडियो भी फैन्स से शेयर करती हैं। फैशन के मामले में भी शिल्पा का कोई जवाब नहीं। उनके इंस्टाग्राम की तस्वीरें साफ बताती हैं कि हर फील्ड में माहिर हैं शिल्पा।
बता दें कि शिल्पा अपनी अगली फिल्म ‘निकम्मा’ की शूटिंग कर रही हैं।
Source: Entertainment