इम्फाल
मिजोरम में एचआईवी से 17 हजार 897 लोग संक्रमित हैं और यह आंकड़ा देश में सबसे अधिक है। इस साल की शुरुआत से अब तक औसतन हर रोज के नौ संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। विश्व एड्स दिवस के मौके पर मिजोरम राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
मिजोरम में एचआईवी से 17 हजार 897 लोग संक्रमित हैं और यह आंकड़ा देश में सबसे अधिक है। इस साल की शुरुआत से अब तक औसतन हर रोज के नौ संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। विश्व एड्स दिवस के मौके पर मिजोरम राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 25 से 34 आयु वर्ग के 42 फीसदी से अधिक लोग राज्य में एचआईवी संक्रमित हैं। गौरतलब है कि हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है और इस उपलक्ष्य में रविवार को कोई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि 2018-19 में 2 हजार 557 ताजा मामले सामने आए हैं जो राज्य की दस लाख की आबादी के हिसाब से बहुत अधिक है। उन्होंने बताया कि एचआईवी मरीजों की कुल संख्या में छह हजार से अधिक महिलाएं हैं।
Source: National