GDP रामायण, बाइबिल नहीं है: बीजेपी सांसद

नई दिल्ली
आर्थिक सुस्ती को लेकर विपक्ष ने हमलावर रुख अख्तियार किया हुआ है। में गिरावट के बाद सरकार मौजूदा सत्र में इस पर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है। इस बीच झारखंड के गोड्डा से ने कहा है कि भविष्य में जीडीपी का कोई खास उपयोग नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आज जीडीपी से ज्यादा सतत विकास का महत्व है।

‘बाइबल-रामायण नहीं जीडीपी’
बीजेपी सांसद ने कहा, ‘जीडीपी 1934 में आया। इससे पहले कोई जीडीपी नहीं था। सिर्फ जीडीपी को बाइबल, रामायण और महाभारत मान लेना सत्य नहीं है। और भविष्य में भी जीडीपी का कोई बहुत ज्यादा उपयोग नहीं होगा।’ उन्होंने कहा कि आज की नई थ्योरी है कि आम आदमी का सतत आर्थिक कल्याण हो रहा है या नहीं हो रहा है। जीडीपी से ज्यादा महत्वपूर्ण कि सतत विकास हो रहा है या नहीं हो रहा है।

पढ़ें:

इससे पहले कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के बारे में बताते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर को ध्यान में रखते हुए, ये संकेत देखते हुए कि कई कॉर्पोरेट और मल्टिनैशनल कंपनियां चीन से बाहर निकलेंगी, हमने जल्दी से कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की।’

Source: National