मुख्यमंत्री बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत शामिल हुए : स्वर्गीय डॉ.बंशीलाल महतो के दशगात्र कार्यक्रम में

रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत आज कोरबा के सीतामणी पहुंच कर पूर्व लोकसभा सांसद स्वर्गीय डॉ. बंशीलाल महतो के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्वर्गीय डॉ. महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने स्वर्गीय डॉ. बंशीलाल महतो की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या महतो और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ांढस बंधाया। राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।