गाने के लॉन्च के तुरंत बाद अक्षय ने फिल्म का प्रमोशनल इंटरव्यू शुरू किया और इसी दौरान नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में अपने अनोखे और अतरंगी नागिन डांस के बारे में बताया कि फिल्म में उनका यह डांस अक्षय का अपना इनपुट था। लोट-लोट कर नागिन डांस करने का यह आइडिया अक्षय ने फिल्म की टीम को दिया था। इस गाने के लॉन्च के दौरान मीडिया के साथ अक्षय कुमार भी थे, जैसे ही उनका नागिन डांस आया अक्षय ने सभी पत्रकारों को कहा कि अब जरा ध्यान से देखना।
नागिन डांस के बारे में अक्षय बताते हैं, ‘नागिन डांस का आइडिया आया एक शादी का विडियो टेप देखते हुए, उस शादी के विडियो में एक आदमी यह नागिन डांस कर रहा था। वह आदमी घोड़े में बैठे दूल्हे के सामने बैठकर नागिन डांस कर रहा था, फर्क सिर्फ इतना था कि वह आदमी शराब के नशे में थे और मैं यह डांस पूरे होश में कर रहा था। वह दूल्हे के सामने बैठकर लगा हुआ है, डांस के दौरान वह दूल्हे पर उड़ाए जा रहे पैसों को भी झपट कर अपनी जेब में रख रहा था। बस यह विडियो मेरे दिमाग में रह गया था और जब यह भांगड़ा डांस आया तो मैंने उसमें नागिन डांस इस तरह करने का आइडिया दिया। मेरे पास उस आदमी के नागिन डांस का विडियो क्लिप भी है।’
अक्षय आगे बताते हैं, ‘देखिए इस तरह डांस करना था तो बहुत-बहुत मुश्किल, लेकिन मैं शूटिंग के दौरान एक बार भी घोड़े से नहीं गिरा, इस डांस को करते समय पीठ पर काफी जोर पड़ता है, लेकिन मेरी इस कोशिश का फल मिल रहा है, यह कुछ नया और अलग है। मैं लोगों को कहूँगा इस डांस को करते समय थोड़ा खुद को संभाल के करें, पहले इस डांस की प्रैक्टिस कुर्सी या स्टूल में बैठकर करें, वरना घोड़े से गिरोगे तो बहुत जोर से लगेगी। गाने में इस तरह के स्टंट करने में मुझे अपनी उम्र को लेकर कोई दिक्कत नहीं होती है, बंदर चाहे कितना भी बूढ़ा हो जाए कला-बाजी से बाज नहीं आता है, आप लोग करते हैं कला-बाजी।’
‘गुड न्यूज’ के इस गाने के ऑरिजनल हुक लाइन की बात करें तो यह सालों पहले सुखबीर के गाने ‘सौदा खरा खरा’ से ही लिया गया है, जिसमें बिपाशा बसु नजर आई थीं। इस नए गाने में भी कियारा, दिलजीत और अक्षय के साथ सुखबीर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। यकीनन गाने का जोश देखकर कहा जा सकता है कि अब शादियों के मौके पर बजाया जाने वाला यह पॉप्युलर सॉन्ग साबित होने वाला है। इस गाने को गाया है दिलजीत दोसांझ, सुखबीर और ध्वनि भानुशाली ने, जबकि गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं।
गाने में अक्षय, कियारा और दिलजीत की एनर्जी लाजवाब है और सुखबीर के भांगड़ा का तड़का समझिए सोने पे सुहागा है। राज मेहता निर्देशित यह फिल्म 27 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म दो ऐसे कपल की कहानी है, जो आईवीएफ तकनीक से पैरंट्स बनने की तैयारी कर रहे हैं और बाद में उन्हें पता चलता है कि उनके स्पर्म्स एक्सचेंज हो गए हैं। फिल्म कॉमिडी और मस्ती से भरपूर है।
Source: Entertainment