रणजी ट्रोफी: रहाणे, पृथ्वी मुंबई टीम में शामिल

मुंबईटेस्ट विशेषज्ञ और युवा सलामी बल्लेबाज को बड़ौदा के खिलाफ होने वाले मुंबई के पहले रणजी ट्रोफी मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। मिलिंद रेगे की अगुआई वाली तदर्थ चयन समिति ने सोमवार को ही टीम का चयन कर लिया था लेकिन मुंबई क्रिकेट संघ ने मंगलवार को टीम की घोषणा की।

मुंबई की टीम 2019-20 रणजी ट्रोफी सत्र का अपना पहला मैच नौ दिसंबर से वडोदरा में बड़ौदा के खिलाफ खेलेगी। टीम की कमान बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है जबकि अनुभवी विकेटकीपर आदित्य तारे उप कप्तान होंगे। भारत के टेस्ट विशेषज्ञ रहाणे को अच्छा मैच अभ्यास मिलेगा क्योंकि भारत को अब टेस्ट मैच दो महीने बाद न्यू जीलैंड में खेलने हैं।

पढ़ें,

आठ महीने के डोपिंग प्रतिबंध के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के लीग चरण में वापसी करने वाले पृथ्वी के लिए भी यह मैच फॉर्म हासिल करने का मौका होगा। सूत्रों के अनुसार, सिद्धेश लाड इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि शुक्रवार वह विवाह के बंधन मे बंधने जा रहे हैं।

पढ़ें,
टीम इस प्रकार है: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी साव, जय बिस्टा, शुभम रंजने, आकाश पारकर, सरफराज खान, शम्स मुलानी, विनायक भोईर, शशांक अतार्दे, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी और एकनाथ।

Source: Sports