देखें, 'पति पत्नी और वो' का रोमांटिक गाना 'तू ही यार मेरा'

अपनी रिलीज के कुछ दिनों पहले ही कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म पति पत्नी और वो का एक और गाना रिलीज कर दिया गया है। यह गाना बेहद रोमांटिक है और इसे अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ में अपनी आवाजें दी हैं।

इस गाने को रोचक कोहली ने कंपोज किया है और कुमार ने इसे लिखा है। यह गाना अरिजीत सिंह की आवाज में बेहद मधुर लगता है। हालांकि नेहा कक्कड़ की आवाज आपको थोड़ी अगल लग सकती है क्योंकि नेहा ज्यादातर अलग जॉनर के गाने गाती हैं। देखें, इस गाने का विडियो:

बता दें कि इस फिल्म के तीन गाने और ट्रेलर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है। मुद्दसर अजीज के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

Source: Entertainment