अनुपम ने 'विजय' में दिलीप कुमार को किया था रिप्‍लेस, शेयर की सेट की पुरानी तस्‍वीर

ऐक्‍टर इंडस्‍ट्री के उन ऐक्‍टर्स में से एक हैं जो फिल्‍मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह अक्‍सर फैंस के साथ तस्‍वीरें, विडियोज शेयर करते रहते हैं।

हाल ही में उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पुरानी तस्‍वीर शेयर की जो साल 1988 की है। इस फोटो में फिल्‍म ‘विजय’ की पूरी स्‍टारकास्‍ट नजर आ रही है। इसमें राजेश खन्‍ना, अनिल कपूर, ऋषि कपूर, हेमा मालिनी और मौसमी चटर्जी जैसे ऐक्‍टर्स दिख रहे हैं।

अनुपम ने 33 साल का होने के बावजूद फिल्‍म में हेमा के पिता का किरदार निभाया था। ऐक्‍टर ने तस्‍वीर पर जो कैप्‍शन दिया, उसमें बताया कि जो रोल उन्‍होंने किया, वह पहले दिलीप कुमार को ऑफर किया गया था।

बता दें, ‘विजय’ में गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में थे। बात करें अनुपम की तो वह सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म्‍स पर इंट्रेस्टिंग चीजें शेयर करते रहते हैं।

Source: Entertainment