अजय देवगन, काजोल और की फिल्म ” का नया गाना ‘शंकरा रे शंकरा’ रिलीज कर दिया गया है। गाने में अपनी फाइनल लड़ाई से पहले सैफ अली खान को देखने के लिए आते हैं। गाने में अजय के मूव्स और ऐक्सप्रेशन कमाल के लग रहे हैं जबकि सैफ बिल्कुल परफेक्ट विलन लग रहे हैं।
‘शंकरा रे शंकरा’ को कंपोज और गाया है मेहुल व्यास ने और इसे अनिल वर्मा ने लिखा है। यह गाना सिंहगढ़ की मशहूर लड़ाई से पहले का दिखाया गया है जिसमें तानाजी की मौत हो गई थी। देखें, इस गाने का विडियो:
बता दें कि फिल्म में सैफ उदयभान सिंह राठौड की भूमिका निभा रहे हैं। काजोल ने सावित्रीबाई मालुसरे, ल्यूक केनी ने औरंगजेब और शरद केलकर ने छत्रपति शिवाजी की भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है।
Source: Entertainment