हमारे सहयोगी मिरर को मिली जानकारी के मुताबिक, शाहरुख की अगली बिग बजट फिल्म एक कॉमिक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसका निर्देशन राज निदीमोरू और कृष्णा डीके करेंगे। यह फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी।
इस खबर के सामने आने के बाद ट्विटर पर फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘तो अब शांति से सो सकता हूं।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘किंग इज बैक।’ आप भी देखें,
लोगों के कॉमेंट्स:
राज और डीके की इस फिल्म को शाहरुख प्रड्यूस भी करेंगे जिसकी शूटिंग भारत और विदेश की एग्जॉटिक लोकेशन्स पर होगी। बता दें, इस निर्देशक जोड़ी ने इससे पहले क्राइम कॉमिडी फिल्म ’99’, सैफ अली खान स्टारर जॉम्बी कॉमिडी फिल्म ‘गो गोवा गॉन’, क्राइम कॉमिडी ड्रामा ‘शोर इन द सिटी’, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमिडी फिल्म ‘स्त्री’ पर काम किया है।
बता दें, इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि शाहरुख साउथ के डायरेक्टर ऐटली के साथ काम कर सकते हैं। किंग खान आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे।
Source: Entertainment