SAG: भारत का शानदार प्रदर्शन, दूसरे दिन जीते 27 मेडल

काठमांडू
भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रैक एवं फील्ड और निशानेबाजी में दबदबा बनाकर 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) के दूसरे दिन मंगलवार को यहां 11 गोल्ड सहित 27 मेडल जीते और वह अब भी मेडल तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है।

भारत ने ऐथलेटिक्स के पहले दिन दस मेडल (चार गोल्ड, चार सिल्वर और दो ब्रॉन्ज) जबकि निशानेबाजी में नौ मेडल (चार गोल्ड, चार सिल्वर और एक ब्रॉन्ज) जीते। वॉलिबॉल में पुरुष और महिला दोनों टीमों ने गोल्ड मेडल जीते जबकि ताइक्वांडो में भारतीय खिलाड़ियों ने एक गोल्ड और तीन ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। भारत ने इसके अलावा टेबल टेनिस में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल अपने नाम किए। भारत अब तक 43 मेडल (18 गोल्ड, 16 सिल्वर और नौ ब्रॉन्ज) जीत चुका है और वह मेजबान नेपाल (23 गोल्ड, नौ सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज) से पीछे है। श्रीलंका 46 मेडल (पांच गोल्ड, 14 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज) के साथ तीसरे स्थान पर है।

ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन अर्चना सुसींद्रन (महिला 100 मीटर), एम जासना (महिला ऊंची कूद), सर्वेश अनिल कुशारे (पुरुष ऊंची कूद) और अजय कुमार सरोज (पुरुष 1500 मीटर दौड़) ने गोल्ड मेडल हासिल किए। सुसींद्रन 100 मीटर दौड़ में 11.80 सेकेंड का समय लेकर खेलों की सबसे तेज महिला बनीं। उन्होंने श्रीलंका की थानुजी अमाशा (11.82) और लक्षिका सुंगद (11.84) को पीछे छोड़ा।

महिलाओं की ऊंची कूद में जासना ने 1.73 मीटर कूद लगाकर गोल्ड मेडल जीता जबकि रूबिना यादव ने 1.69 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। कुशारे ने पुरुषों की ऊंची कूद में 2.21 मीटर के साथ सोने का तमगा अपने नाम किया। भारत के चेतन बालासुब्रहमण्यम ने 2.16 मीटर की कूद लगाकर सिल्वर मेडल जीता। सरोज ने पुरुष 1500 मीटर में तीन मिनट 54.18 सेकंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता जबकि अजीत कुमार ने तीन मिनट 57.18 सेकेंड के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। नेपाल के तंका कार्की ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

कविता यादव ने महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ 35 मिनट 7.95 सेकेंड में पूरी करके सिल्वर मेडल हासिल किया। इससे पहले भारत की चंदा (चार मिनट 34.51 सेकेंड) ने महिला 1500 मीटर में सिल्वर जबकि उनकी हमवतन चित्रा पालाकीज (चार मिनट 35.46 सेकेंड) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। गोल्ड मेडल श्रीलंका की उदा कुबुरालागे (चरा मिनट 34.34 सेकेंड) ने जीता।

निशानेबाजी में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत ने दांव पर लगे सभी मेडल जीते जिनमें से ने विश्व रेकॉर्ड से बेहतर स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। मेहुली का प्रयास हालांकि विश्व रेकॉर्ड नहीं माना जाएगा क्योंकि दक्षिण एशियाई खेलों के परिणाम को अंतरराष्ट्रीय संस्था (आईएसएसएफ) रेकॉर्ड के लिहाज से मान्यता नहीं देती। भारत ने दस मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भी गोल्ड मेडल जीता। उन्नीस वर्षीय मेहुली ने फाइनल में 253.3 अंक बनाकर सोने का तमगा हासिल किया। उनका यह प्रयास विश्व रेकॉर्ड 252.9 से 0.4 बेहतर है। विश्व रेकॉर्ड एक अन्य भारतीय अपूर्वी चंदेला के नाम पर है। श्रीयंका सदांगी ने 250.8 अंक बनाकर सिल्वर मेडल जबकि श्रेया अग्रवाल ने 227.2 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

पुरुषों की 50 मीटर थ्री पिस्टल में चैन सिंह ने गोल्ड और अखिल शेरोन ने सिल्वर मेडल जीता। योगेश सिंह और गुरप्रीत सिंह ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किए। भारत ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में भी सिल्वर मेडल जीता।

भारत ने वॉलिबॉल स्पर्धा में पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिताब जीते। भारत की पुरुष वॉलिबॉल टीम ने कड़े फाइनल में पाकिस्तान को 20-25, 25-15, 25-17, 29-27 से हराया। ब्रॉन्ज मेडल श्रीलंका ने जीता। महिला फाइनल में भी गत चैंपियन भारत ने नेपाल को पांच सेट में 25-17, 23-25, 21-25, 25-20, 15-6 से हराया। महिला वर्ग का ब्रॉन्ज मेडल भी श्रीलंका ने जीता।

टेबल टेनिस में भारत ने पुरुष वर्ग के फाइनल में मेजबान नेपाल को 3-0 से हराया जबकि महिला टीम ने श्रीलंका को इसी अंतर से पराजित किया। ताइक्वांडो में कशिश मलिक ने महिलाओं के 57 किग्रा में गोल्ड जबकि राधा भाटी (महिला 46 किग्रा), कान्हा मैनाली (पुरुष 54 किग्रा) और पृथ्वीराज चव्हाण (पुरुष 68 किग्रा) ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। महिला फुटबॉल में भारतीय टीम ने मालदीव को 5-0 से हराकर शानदार शुरुआत की जबकि भारतीय महिला और पुरुष खो-खो टीम भी फाइनल में पहुंचने में सफल रही।

Source: Sports