भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान आज अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं। इस मौके पर महान बल्लेबाज ने भी मिताली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। सचिन ने भारत की इस महान खिलाड़ी को उनके आगामी के टूर्नमेंट्स के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
अपने ट्वीट में सचिन ने लिखा, ‘मिताली राज आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं! भविष्य के टूर्नमेंट्स के लिए शुभकामनाएं और हमारे देश में ऐसे ही ख्याती लाती रहो।’ बर्थडे विश करते हुए मास्टर ब्लास्टर ने मिताली राज के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है।
बता दें मिताली राज दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रेकॉर्ड भी उनके नाम है। मिताली ने 209 वनडे मैच खेलकर 6888 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 7 शतक और 53 फिफ्टीज भी हैं। साल 2017 में मिताली की ही कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप की उपविजेती बनी थी। इस टूर्नमेंट में मिताली ने भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेलकर टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।
मिताली दो दशक से टीम इंडिया के लिए वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट खेल रही हैं। 1999 में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 17 साल की उम्र में अपना इंटरनैशनल डेब्यू किया था। इसके तीन साल बाद 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और फिर 2006 में इंग्लैंड के ही खिलाफ उन्होंने टी20 डेब्यू किया।
टी20 क्रिकेट में वह सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दुनिया की छठी और पहली भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 89 टी20 मैच खेलकर 2364 रन अपने नाम किए हैं। इस साल सितंबर में उन्होंने टी20 इंटरनैशनल से संन्यास ले लिया। टी 20 इंटरनैशनल में 2000 रन बनाने वाली वह पहली भारतीय क्रिकेटर हैं। मिताली के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट के 2000 क्लब में एंट्री की।
Source: Sports