मिलिंद गाबा और गुरनजर ने सॉन्ग 'मैं तेरी हो गई' किया रिक्रिएट

लोकप्रिय पंजाबी गाना ‘मैं तेरी हो गई’ को मिलिंद गाबा और गुरनजर ने फिर से रिक्रिएट किया। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के इस चर्चित गाने को लोगों ने पहले भी खूब पंसद किया है। स्पीड रिकॉर्ड्स के सहयोग से टाइम्स म्यूजिक एक बार फिर से लोगों के सामने इस गाने को प्रस्तुत कर रहा है।

बताते चलें कि ‘क्रॉसब्लेड लाइव’ नाम के एक शो में पंजाबी सिंगर अपने चर्चित गानों को फिर से लाइव रिक्रिएट करेंगे। इन पंजाबी सिंगर में मिलिंद गाबा, बी प्राक, गुरनजर, जस्सी गिल, अखिल, प्रभ गिल और अली ब्रदर्स शामिल हैं।

‘क्रॉसब्लेड लाइव’ की पहली सीरीज में बैकग्राउंड लाइव म्यूजिक बैंड के साथ मिलिंद गाबा और गुरनजर गाना गाते नजर आए। 5 मिनट के विडियो में ‘मैं तेरी हो गई’ और ‘सोणया’ गाने सुनने को मिलते हैं। पहले भी दोनों को गानों को लोगों का अच्छा रेस्पांस मिला था। बता दें कि ‘क्रॉसब्लेड लाइव’ की सीरीज में हर सप्ताह नए म्यूजिक आर्टिस्ट नए सॉन्ग्स के साथ आएंगे।

Source: Entertainment