पुणे: TCS कैंपस में कर्मचारी की संदिग्ध मौत

पुणे
आईटी कॉर्पोरेट टाटा कंसल्टंसी सर्विसेज के हिंजेवाड़ी परिसर में मंगलवार सुबह एक कर्मचारी मृत पाया गया। घटना का पता तब लगा जब एक सिक्यॉरिटी गार्ड चक्कर लगा रहा था। उसे कपिल विटकर (39) जमीन पर बेहोश दिखा। कपिल के गले पर नायलॉन केबल मिला। कपिल के परिवार ने हालात को संदिग्ध बताते हुए मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने हत्या का शक जताया है। वहीं, हिंजेवाड़ी पुलिस ने मंगलवार को ऐक्सिडेंटल डेथ का केस दर्ज किया है।

कपिल टीसीएस में टेलिफोन ऑपरेटिंग टीम में पांच साल से काम कर रहा था। हिंजेवाड़ी पुलिस ने बताया कि वह मंगलवार सुबह करीब 6 बजे परिसर में पहुंचा। उसका ऑफिस तीसरी मंजिल पर है लेकिन सिक्यॉरिटी गार्ड को वह छठी मंजिल पर मिला। गार्ड ने कंपनी के अधिकारियों को बताया और कपिल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सीसीटीवी में दिखा अकेला
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर यशवंत ग्वारी ने बताया, ‘हमें सुबह सूचना मिली कि एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। हम मौके पर पहुंचे तो वह बेहोश मिला। उसके गले में सेल्फ-लॉकिंग नायलॉन जिप मिली थी। उसे अस्पताल ले जाया गया तो मृत घोषित कर दिया गया। हमने सीसीटीवी चेक किया तो तीसरी मंजिल के ऑफिस से वही बाहर जाता दिखा।’

कपिल अपनी पत्नी वैशाली के साथ रहता था। कपिल के परिवार का दावा है कि उसने आत्महत्या नहीं की। उसके एक रिश्तेदार ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका ऐक्सिडेंट हो दया था लेकिन काम पर लौटने के बाद वह काफी खुश था। उन्होंने कहा कि मौत संदिग्ध लग रही है। उन्होंने जांच की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें अपनी जांच में कुछ अविश्वसनीय बने हैं।

Source: National