कांग्रेस सरकार ने खेल संबंधित लगभग 80 प्रतिशत वादे पूरे किए : खेल मंत्री

भोपाल, चार दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने अपने 10 माह के कार्यकाल में खेल संबंधित लगभग उन 80 प्रतिशत वादों को पूरा कर लिया है जो उनके घोषणा-पत्र का हिस्सा थे। उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरियों में खेल कोटे को पांच प्रतिशत तक करने के प्रस्ताव वाला विधेयक विधानसभा में लाया जायेगा। इसके अलावा प्रदेश में विश्व स्तरीय खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद अपने विभाग की उपलब्धियों को ब्योरा देते हुए पटवारी ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘प्रदेश में प्रशिक्षकों के लिये कोच विकास कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है तथा खिलाड़ियों के लिये बीमा योजना शुरु की गई है। खिलाड़ियों के लिये करियर डेवलपमेंट सेंटर प्रारंभ करने का प्रयास किया है।’’ पत्रकार वार्ता से पहले पटवारी ने बरकतउल्ल विश्वविद्यालय के खेल मैदान में स्वयं रॉक क्लाइंबिंग की दीवार पर 40 फीट चढ़ाई कर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल विजेता प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि को 5,000 से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है। इसके अलावा राज्य स्तरीय आयोजन हेतु संस्थाओं को मिलने वाले 50,000 रुपये के अनुदान को बढ़ाकर दो लाख रुपये और राष्ट्रीय स्तर के आयोजन हेतु दो लाख रुपये के अनुदान को बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया गया है। पटवारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने का कि हाल ही में केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रीजीजू ने इन्दौर और उज्जैन यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश की खेल प्रोत्साहन योजनाओं एवं भविष्य की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए सहयोग का भरोसा दिलाया है। खेल मंत्री ने बताया कि इन्दौर में स्वीमिंग पूल अकादमी और छिंदवाड़ा में फुटबाल अकादमी की स्थापना की जायेगी। इसके साथ ही प्रदेश के पांच शहरों में पीपीपी मॉडल के तहत खेल परियोजना परिसर बनाये जाएंगे।

Source: Madhyapradesh